Navodaya Vidyalaya 2nd Merit List 2025 : जवाहर नवोदय विद्यालय एडमिशन के लिए परीक्षा देने वाले विद्यार्थी रिजल्ट के बाद अब चेक करें नवोदय सेकंड मेरिट लिस्ट में अपना नाम। क्योंकि ऐसे हजारों विद्यार्थी फर्स्ट मेरिट लिस्ट के बाद छूट गए थे जिनका सिलेक्शन एक दो नंबर से नहीं हो पाया था अब उनके लिए यह बड़ी खुशखबरी है सेकंड मेरिट लिस्ट या नवोदय 2nd वेटिंग लिस्ट के माध्यम से सेलेक्शन किया जा रहा है।
कक्षा 6 और कक्षा 9 की सेकंड मेरिट लिस्ट या वेटिंग लिस्ट एक साथ जारी की जा रही है। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6 की परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी को किया गया था। और कक्षा 9 की परीक्षा 8 फरवरी को आयोजित की गई थी। दोनों कक्षाओं के रिजल्ट (पहली मेरिट सूची) एक साथ 25 मार्च जारी हुए थे। जिसमें सभी विद्यालय की दोनों कक्षाओं में विद्यार्थियों का एडमिशन किया गया है।
बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जिनका सिलेक्शन पहली मेरिट सूची में 1, 2 नंबर से नहीं हो पाया है। उन्हें सेकंड मेरिट लिस्ट से सिलेक्शन की उम्मीद है जो यहां से चेक कर सकते हैं। सेकंड लिस्ट में नाम चेक करने के लिए रोल नंबर के आवश्यकता होगी। मेरिट लिस्ट में नाम देखने की पूरी प्रक्रिया तथा डायरेक्ट लिंक दी जा रही है। लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ते हुए अपना नाम देखें।
Navodaya Vidyalaya 2nd Merit List 2025
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 और कक्षा 9 की द्वितीय चयन सूची इसी महीने मई 2025 में अंतिम सप्ताह तक जारी हो जाएगी। सभी स्टूडेंट एवं उनके माता-पिता अपने बच्चों का नाम रोल नंबर से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। यदि सलेक्शन हुआ है तो रोल नंबर भरकर सबमिट करते ही “आपका सिलेक्शन एडमिशन के लिए किया गया है” लिखकर आ जाता है जिससे पता लगता है कि विद्यार्थी का नाम मेरिट लिस्ट में शामिल किया गया है और उसे एडमिशन के लिए भी चयनित कर लिया गया है।
नवोदय कक्षा 6 और कक्षा 9 के विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट में उनका नाम उनके माता-पिता का नाम पंजीकरण शामिल होती है, परंतु ऑनलाइन चेक करने पर लिस्ट देखने को नहीं मिलती बल्कि सिलेक्शन हुआ है या नहीं यह जानकारी दी जाती है। नवोदय विद्यालय समिति द्वारा तैयार मेरिट लिस्ट में विद्यार्थियों के नाम उनके पिता के नाम उनके माता पिता के नाम कुछ इस प्रकार से दिए गए होते हैं:
- अर्जुन सरोज – पिता: राम सरोज
- शिवम यादव – पिता: रमेश यादव
- रोहित मौर्य – पिता: नवल मौर्य
- अंकित पटेल – पिता: शिवकुमार पटेल
- दीपक निषाद – पिता: रवि निषाद
- विशाल प्रजापति – पिता: अमर प्रजापति
- मुकेश चौधरी – पिता: राजू चौधरी
- सुमित कश्यप – पिता: अजय कश्यप
- विकास माली – पिता: दिनेश माली
- धर्मेंद्र पाल – पिता: सुरेश पाल
- कमलेश कुम्हार – पिता: गोविंद कुम्हार
- शिवानी विश्वकर्मा – पिता: देवेंद्र विश्वकर्मा
- मनीष प्रजापति – पिता: अर्जुन प्रजापति
- पंकज राजभर – पिता: दीनानाथ राजभर
- मोहित बिंद – पिता: श्यामलाल बिंद
- रवि मौर्य – पिता: शंकर मौर्य
- अंकिता पाल – पिता: राकेश पाल
- राहुल सैनी – पिता: रामपाल सैनी
- सुरेश प्रजापति – पिता: गोपाल प्रजापति
- अनिल कश्यप – पिता: बृजेश कश्यप
नवोदय 2nd वेटिंग लिस्ट 2025 कब आएगी?
जवाहर नवोदय विद्यालय की द्वितीय मेरिट सूची या सेकंड में वेटिंग लिस्ट कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए इसी महीने मई में आने वाली है। लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं विद्यार्थियों को इस लिस्ट के अंतर्गत एडमिशन के लिए सिलेक्ट किया जाएगा। पहले मेरिट सूची में एक दो नंबर से वंचित विद्यार्थियों का ही सिलेक्शन इस लिस्ट में संभव होगा। क्योंकि जब सेकंड लिस्ट आती है तो सीटें काफी कम होती हैं।
नवोदय विद्यालय 2nd मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें?
नवोदय विद्यालय सेकंड मेरिट लिस्ट में अपना नाम या सिलेक्शन चेक करने के लिए रोल नंबर अपने पास करते हुए नीचे बताई जारी ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना है। कक्षा 6 और कक्षा 9 दोनों विद्यार्थियों को इसी प्रकार से अपना सिलेक्शन चेक करना होगा ध्यान रहे की लिस्ट में अपना सिलेक्शन चेक करते समय अपनी कक्षा के लिए दिए गई लिंक का चयन करें।
- नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
- लेटेस्ट न्यूज़ क्षेत्र में कक्षा 6 और कक्षा 9 की सेकंड मेरिट लिस्ट चेक करने के लिए लिंक मिलेगी।
- सेकंड वेटिंग लिस्ट लिंक पर क्लिक करके लॉगिन पेज पर आ जाएं।
- रोल नंबर और कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें।
- मेरिट लिस्ट में सिलेक्शन हुआ है या नहीं इसकी जानकारी अब दिख रहे नोटिस में चेक कर सकते हैं।
अगर सिलेक्शन हो गया है तो अपने नवोदय विद्यालय में संपर्क करें। जहां दस्तावेज सत्यापन तथा अन्य कुछ प्रक्रियाओं को पूरा करते हुए एडमिशन दिया जाएगा। द्वितीय चरण में 12 अप्रैल को आयोजित की गई कक्षा 6 की परीक्षा का रिजल्ट भी 17 मई को जारी कर दिया गया है। समिति की आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों के रिजल्ट चेक किया जा रहे हैं।
Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator with more than 2 years experience. I publish articles on this website (kvsup.com) related to exam results, cutoff marks, admit cards, merit lists, career-related information, and other educational updates.