GDS 1st लिस्ट में इतने नंबर पर होगा सिलेक्शन, देखें GEN OBC SC ST कटऑफ (GDS 1st List Cut Off 2025)

GDS 1st List Cut Off 2025 : भारतीय डाक सेवा भर्ती 2025 के लिए प्रथम मेरिट सूची इसी महीने मार्च 2025 में जारी की जाएगी। जीडीएस में कितने नंबर पर होगा सिलेक्शन, पहली मेरिट लिस्ट की कट ऑफ क्या रहने वाली है? सभी जानकारी आपको होनी चाहिए। इसलिए यहां जीडीएस फर्स्ट मेरिट लिस्ट कट ऑफ सभी कैटिगरी के लिए जनरल ओबीसी एससी एसटी pwd कटऑफ दी जा रही है।

पिछले वर्ष की भर्ती को देखते हुए यह कहा जा सकता है की कट ऑफ के आंकड़े इस वर्ष भी सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिक रहने वाले हैं। जीडीएस की पिछली भर्ती में दिल्ली पंजाब हरियाणा जैसे राज्य की कट ऑफ 100% देखी गई है। ऐसे में अगर आप देश के किसी भी राज्य से जीडीएस 2025 भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं तो इस वर्ष की संभावित कट ऑफ अवश्य चेक कर ले।

जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस वर्ष आपका सिलेक्शन ग्रामीण डाक सेवक या ब्रांच पोस्टमास्टर के लिए किया जाएगा या फिर नहीं। जीडीएस भर्ती में सिलेक्शन कक्षा दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है। अधिक अंक वाले उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में प्रथम वरीयता दी जाती है। सबसे कम अंकों का सिलेक्शन PWD के सभी श्रेणी के उम्मीदवारों का किया जाता है।

GDS 1st List Cut Off 2025 : Overview

भर्तीग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025
कुल पद21413
पदब्रांच पोस्टमास्टर तथा ग्रामीण डाक सेवक
विभागभारतीय डाक विभाग
GDS 1st List Cut Off 2025GEN OBC SC ST
जीडीएस 1st लिस्ट कब आएगी?21 मार्च 2025
gds 1st list cutoff 2025
gds 1st list cutoff 2025

GDS 1st List Cut Off 2025

भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत 21413 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति ग्रामीण डाक सेवक तथा ब्रांच पोस्टमास्टर के रूप में की जाएगी। पहली मेरिट सूची इसी महीने मार्च 2025 में भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी की जाएगी। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, पश्चिम बंगाल राज्य में कंपटीशन अधिक देखने को मिलता है।

इसलिए पहली मेरिट सूची की कट ऑफ राज्यों के लिए 95% से अधिक रहती है। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति की कट ऑफ भी पहली मेरिट सूची के लिए 90% से अधिक ही देखी जाएगी। पहली मेरिट सूची के बाद अन्य लिस्ट जारी होने पर कट ऑफ में भी कमी देखने को मिलेगी। अगर आपके अंक इससे कम हैं तो पहली मेरिट सूची में सिलेक्शन नहीं होगा।

सबसे कम कट ऑफ pwd श्रेणी के उम्मीदवारों की जाती है। उसने भी नॉर्थईस्ट सर्कल में आने वाले राज्यों में कम अंक पर ही उम्मीदवारों का सेलेक्शन किया जाता है। क्योंकि इन राज्यों में कंपटीशन कम देखने को मिलते हैं। 2025 के लिए जीडीएस में कितने नंबर पर सिलेक्शन होगा इसकी जानकारी नीचे दी जा रही जीडीएस संभावित कट ऑफ 2025 कैटिगरी वाइज से ले सकते हैं।

Category NameExpected Cut-Off
General95+
EWS95+
OBC94+
SC90+
ST88+
PWd60+

GDS की कटऑफ़ 100% जानें का कारण

जीडीएस की कट ऑफ मेरिट लिस्ट जारी होने पर हर बार 100% तक देखी जाती है। अगर आपको भी यह जानकारी नहीं है कि gds की कटऑफ 100% तक क्यों जाती है या जीडीएस की कट ऑफ जाने का कारण क्या होने वाले हैं? तो बता दें कि आवेदन करते समय उम्मीदवारों को यह अवसर दिया जाता है कि वह स्वयं से कक्षा दसवीं के अंक भरे।

आवेदन फार्म में कक्षा दसवीं के अंक तथा कक्षा दसवीं के पासिंग परसेंटेज उम्मीदवारों को स्वयं से भरना होता है। जिस कारण हमेशा राज्यों में मेरिट लिस्ट जारी होने पर कट ऑफ 100% तक देखी जाती है। इसीलिए अक्सर मेरिट लिस्ट जारी होने पर चयनित किए गए उम्मीदवारों के पासिंग प्रतिशत 100% देखने को मिलते हैं। हालांकि नॉर्थ ईस्ट स्टेट में इससे कम अंक पर सिलेक्शन होता है।

जीडीएस 1st मेरिट लिस्ट 2025 कब आएगी?

ग्रामीण डाक सेवक gds भर्ती की पहली मेरिट सूची भारतीय डाक विभाग द्वारा इसी महीने 21 मार्च 2025 को जारी की जाएगी। सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों के लिए मेरिट लिस्ट 23 सर्कल के अंतर्गत जारी की जाएगी। उम्मीदवार अपने राज्य सर्कल के अनुसार मेरिट लिस्ट पीएफ डीटेल्स ऑनलाइन इंगेजमेंट की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। मेरिट लिस्ट में चयनित उम्मीदवारों के एप्लीकेशन नंबर शामिल किए जाते हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

जीडीएस कटऑफ 2025 (GEN, OBC, SC, ST, PWd)

जीडीएस की कट ऑफ सामान्य श्रेणी के लिए प्रथम मेरिट सूची में 95 प्रतिशत से अधिक होगी। ईडब्ल्यूएस तथा ओबीसी की कट ऑफ भी 95 प्रतिशत से अधिक ही रहने वाली है। एससी एसटी की कट ऑफ 90% से अधिक तथा पीडी के उम्मीदवारों का सिलेक्शन इससे कम अंक पर भी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में सभी श्रेणी की कट ऑफ 100% तक रहने वाली है।

GDS Application StatusCheck Online
Official Websiteindiapostgdsonline.gov.in

Leave a Comment