BTEUP Recheck Result 2025 Live – देखें अपना bteup रिचेक रिजल्ट Direct Link Active

BTEUP Recheck Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन के अंतर्गत जारी किए गए सम सेमेस्टर परीक्षा के रिजल्ट के बाद जिन विद्यार्थियों ने रिचेक या रिवैल्युएशन के लिए आवेदन किया था, अब अपना बीटीईयूपी रिचेक रिजल्ट 2025 ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

रिजल्ट डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया क्या रहने वाली है, हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले हैं। ताकि आसानी से सक्रिय की गई सीधे लिंक से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर पाए देख पाएंगे कि आपका नंबर बढ़ा है या नहीं और जिन विद्यार्थियों को बैक लगा था उन्हें पास किया गया है या नहीं?

क्योंकि काफी ऐसे विद्यार्थी थे जिनका कुछ नंबर कम होने की वजह से बैक लग गया था। ऐसे में आपका एक वर्ष खराब ना हो इसके लिए आखिरी विकल्प पुनः मूल्यांकन का होता है, जिसमें आमतौर पर विद्यार्थियों के अंक बढ़ जाते हैं।

इस वर्ष रिजल्ट आने के बाद 18 जुलाई से 22 जुलाई तक रिवैल्युएशन के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए थे। तथा शुल्क भुगतान 19 जुलाई से 24 जुलाई तक किया गया है। इसके बाद आप सभी को रिजल्ट का इंतजार था जो अब 19 अगस्त 2025 को जारी कर दिया गया है।

BTEUP Recheck Result 2025 : Overview

परीक्षाBTEUP सम सेमेस्टर परीक्षा 2025
रिजल्ट तिथि14 जुलाई 2025
बोर्ड का नामबोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश (BTEUP)
Recheck Registration Date18 से 22 जुलाई 2025
शुल्क भुगतान तिथि19 से 24 जुलाई 2025
BTEUP Recheck Result 2025 Kab Aayega?19 अगस्त 2025
आधिकारिक वेबसाइटbteup.ac.in
रिजल्ट मोडऑनलाइन

BTEUP Recheck Result 2025 Live

बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश द्वारा bteup recheck रिजल्ट 19 अगस्त 2025 को जारी कर दिया गया है। एक बार रिजल्ट आ जाने पर डायरेक्ट लिंक अधिकारी की वेबसाइट पर सक्रिय हो जाएगी, इसके बाद अपने लॉगिन विवरण से रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें BTEUP Re-Evaluation रिजल्ट 2025

  • BTEUP Re-Evaluation Result 2025” डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश बोर्ड आफ टेक्निकल एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • होम पेज पर आपको दिए गए रिजल्ट विकल्प को चुनना है।
  • यहां आपका रिजल्ट के लिए नया पेज दिखाई देगा।
  • बीटीईयूपी रिवैल्युएशन रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना है।
  • सामने लॉगिन पेज आ जाएगा इसमें अपना विवरण भरकर सबमिट करें।
  • BTEUP RECHECK / रिवैल्यूएशन रिजल्ट आ जाएगा, चेक करके डाउनलोड कर ले।

BTEUP Recheck Result 2025 Download Link

BTEUP Re-Evaluation Result 2025 (Soon)Link 1 || Link 2
Official WebsiteVisit Now
Join Our GroupWhatsApp || Telegram

BTEUP Recheck Result 2025 kab aayega?

BTEUP Recheck का रिजल्ट 19 अगस्त 2025 को जारी कर दिया गया है।

BTEUP रिजल्ट कैसे डाउनलोड करें?

बीटीईयूपी का रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय की जाती है, जहां से अपने लॉगिन विवरण को दर्ज कर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment