GDS 2nd मेरिट लिस्ट 2025 पीडीएफ, इतने नंबर पर होगा सिलेक्शन : India GDS 2nd Merit List 2025 Cut Off

India GDS 2nd Merit List 2025 : भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत 21413 ग्रामीण डाक सेवक तथा ब्रांच पोस्टमास्टर पदों को भरने के लिए पंजीकरण करने वाले सभी अभ्यर्थियों में से योग्य अभ्यर्थियों को चयनित कर प्रथम मेरिट सूची 21 मार्च 2025 को जारी की गई है। जिनका सिलेक्शन पहले मेरिट सूची में नहीं हुआ है। उन्हें इंडिया जीडीएस 2nd मेरिट लिस्ट में शामिल किया जाएगा।

GDS 2nd मेरिट लिस्ट कट ऑफ यहां चेक करें। जीडीएस की प्रथम मेरिट सूची की कट ऑफ काफी अधिक देखी जा रही है। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, आदि राज्यों में सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति आदि सभी की कट ऑफ प्रथम मेरिट सूची के लिए 100% तक है। ऐसे में आपको 2nd लिस्ट की तरह पता होनी चाहिए।

ताकि आप पहले से यह जान सके की अगली बार जारी होने वाली मेरिट लिस्ट में आपका सिलेक्शन होने वाला है या नहीं। जीडीएस भर्ती कक्षा दसवीं में प्राप्त अंकों के आधार पर कराई जाती है। पंजीकरण करने वाले सभी व्यक्तियों में से जिनके अंक अधिक होते हैं, उन्हें मेरिट सूची में शामिल किया जाता है। हालांकि सिलेक्शन में आरक्षण नीति भी अपनाई जाती है।

डाक विभाग के सभी 23 सर्कल के अंतर्गत आने वाले किसी भी राज्य के सामान्य, EWS, अन्य पिछड़ा वर्ग OBC, एससी, एसटी कैटिगरी के उम्मीदवार द्वितीय सूची में सिलेक्शन के लिए अपने श्रेणी के अनुसार कट ऑफ मार्क्स के आंकड़े इस लेख में अवश्य चेक कर ले। बता दे की सभी वर्ग में सबसे कम अंक पर सिलेक्शन Pwd श्रेणी से किया जाता है।

India GDS 2nd Merit List 2025 : Overview

विभागभारतीय डाक विभाग
पद का नामग्रामीण डाक सेवक तथा ब्रांच पोस्टमास्टर
कुल पद21413
जीडीएस 1st लिस्ट डेट21 मार्च 2025
जीडीएस 1st लिस्ट डेटअप्रैल 2025
GDS 2nd list cut offindiapostgdsonline.gov.in

India GDS 2nd Merit List 2025

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए सीडीएस 2nd मेरिट लिस्ट अगले महीने 20 अप्रैल तक जारी की जाएगी। क्योंकि पहली मेरिट सूची में शामिल किए गए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लगभग 15 दिन के अंतराल पर अगली मेरिट सूची जारी होती है। प्रथम सूची में शामिल उम्मीदवारों को 7 अप्रैल तक बताए गए स्थान पर जाकर अपना दस्तावेज सत्यापन करना होगा।

India GDS 2nd Merit List
India GDS 2nd Merit List

इसके बाद द्वितीय मेरिट सूची 20 अप्रैल तक जारी हो सकेगी।भारतीय डाक विभाग की तरफ से मेरिट सूची जारी करने की तिथि कभी भी नहीं बताई जाती है। वर्ष 2024 में आई भर्ती के अंतर्गत मेरिट सूची लगभग 15 दिनों के अंदर ही जारी की जाती रही है। ऐसे में इस वर्ष भी प्रथम मेरिट लिस्ट आने के बाद द्वितीय मेरिट लिस्ट इसी अंतराल पर जारी होगी।

मेरिट सूची पीडीएफ प्रारूप में सभी राज्य एवं सर्कल के लिए अलग-अलग पीडीएफ प्रारूप में जारी की जाती है। उम्मीदवारों को जीडीएस ऑनलाइन इंगेजमेंट की आधिकारिक वेबसाइट से अपने राज्य की मेरिट लिस्ट डाउनलोड करना होगा। सूची में अपना एप्लीकेशन नंबर ढूंढ कर यह सुनिश्चित करें कि आपका सिलेक्शन हुआ है या नहीं। इसके अलावा शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट को एसएमएस के माध्यम से भी सूचना दी जाती है।

अप्रैल 2025 में आएगी Gds 2nd मेरिट लिस्ट 2025

ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025 में जिन उम्मीदवारों को प्रथम मेरिट सूची में जगह नहीं दी गई है। उन्हें द्वितीय मेरिट सूची में योग्यता के अनुसार शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 21 मार्च को जारी की गई प्रथम सूची में शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 7 अप्रैल तक दस्तावेज सत्यापन कर लेने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद सेकंड मेरिट लिस्ट अप्रैल के द्वितीय सप्ताह तक जारी की जाएगी।

जीडीएस 2nd लिस्ट मे कितने नंबर पर होगा सिलेक्शन?

जीडीएस की 2nd लिस्ट में सिलेक्शन के लिए उम्मीदवारों के अंक कट ऑफ मार्क्स से अधिक होने चाहिए। प्रथम सूची आने पर देखा जा रहा है कि पंजाब दिल्ली हरियाणा उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान बिहार पश्चिम बंगाल मध्य प्रदेश आदि राज्यों में कट ऑफ सभी कैटिगरी के लिए 100% तक है। जीडीएस 2nd लिस्ट में सिलेक्शन के लिए 90 नंबर से अधिक होना चाहिए। द्वितीय सूची की कट ऑफ भी 100% तक जाएगी।

व्हाट्सएप्प चैनल से जुड़ें क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल से जुड़ें क्लिक करें

इंडिया पोस्ट जीडीएस 2nd लिस्ट कटऑफ़ 2025

इंडिया पोस्ट जीडी 2nd लिस्ट कट ऑफ GEN, OBC, SC, ST, EWS सभी श्रेणी के लिए नीचे तालिका के माध्यम से ली जा रही है। यहां दिए गए संभावित कट ऑफ के आंकड़े प्रथम मेरिट सूची तथा पिछले वर्ष की कट ऑफ को देखते हुए तैयार किए गए।

CategoryGds Expected Cut Off
General95+
EWS95+
OBC95+
SC90+
ST90+

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न – (FAQ’s)

जीडीएस 2nd लिस्ट की कटऑफ क्या होगी?

जीडीएस 2nd लिस्ट की कट ऑफ GEN OBC SC ST EWS के लिए 90% से अधिक होगी।

इंडिया जीडीएस की 2nd लिस्ट कब आएगी?

इंडिया जीडीएस की 2nd लिस्ट अप्रैल 2025 के द्वितीय सप्ताह में आएगी।

Leave a Comment