PRSU Rajju Bhaiya University Result 2025 : रज्जू भैया विश्वविद्यालय के अंतर्गत बीए बीएससी बीकॉम m.com MA BAएलएलबी आदि सभी स्नातक और परास्नातक परीक्षा के सम तथा विषम सेमेस्टर के परिणाम जारी किए जा रहे हैं। इसी क्रम में 21 मार्च 2025 को बीएससी तथा BCom के विषम सेमेस्टर यानी प्रथम तृतीय तथा पंचम सेमेस्टर के रिजल्ट प्रकाशित किए गए हैं। रिजल्ट डाउनलोड करने के लिंक आगे दी गई है।
जिन कक्षाओं के परिणाम अभी तक जारी नहीं हुए हैं, उनके रिजल्ट अब जल्द ही जारी होने वाले हैं। अगर आप भी बीएससी, बीकॉम, बीए एलएलबी आदि किसी अन्य कक्ष के विद्यार्थी हैं तो प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते हुए अपना रिजल्ट तुरंत डाउनलोड कर सकते हैं।
रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपको रोल नंबर का प्रयोग करना होता है। विद्यार्थी अगले सेमेस्टर में एडमिशन के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लें। राजू भैया यूनिवर्सिटी रिजल्ट डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया यहां दी जा रही है। सम सेमेस्टर के विद्यार्थियों के रिजल्ट भी यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जारी होंगे।
जिसे भी इसी प्रकार से डाउनलोड किया जा सकेगा। BSC, Bcom, BA Llb आदि के विषम सेमेस्टर का रिजल्ट यहां से डाउनलोड करें। साथ ही अगर आपका रिजल्ट नहीं आया है तो वेबसाइट चेक करते रहें। क्योंकि यहां कक्षाओं के नाम सेमेस्टर तथा रिजल्ट आने की तिथि आदि की जानकारी लगातार अपडेट की जा रही है।
PRSU Rajju Bhaiya University Result 2025 : Overview
विश्वविद्यालय | प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज |
परीक्षा | स्नातक और परास्नातक सेमेस्टर परीक्षा |
वर्ष | 2024 25 |
कक्षा | BA BSC BCOM MA BBA BA.LLB MCOM etc |
सेमेस्टर | विषम सेमेस्टर (I, III, V) |
BSC BCOM रिजल्ट तिथि | 21 मार्च 2025 |
PRSU Rajju Bhaiya University Result 2025 Out
प्रोफेसर राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय (राजू भैया यूनिवर्सिटी) का रिजल्ट सभी कक्षाओं एवं सेमेस्टर के अनुसार जारी किए जा रहे हैं। 20 मार्च तथा 21 मार्च को ग्रेजुएशन के कई कोर्स के रिजल्ट जारी हुए हैं। सौरभ राजू भैया यूनिवर्सिटी अथवा यूनिवर्सिटी से ऐडेड किसी प्राइवेट कॉलेज के विद्यार्थी है तो अपना रिजल्ट यहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस समय तक एडमिशन सेमेस्टर की परीक्षाओं के परिणाम प्रकाशित किए गए हैं। जिसके अंतर्गत प्रथम तृतीय तथा पंचम सेमेस्टर के परिणाम शामिल है। द्वितीय चतुर्थ तथा अंतिम सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट भी अगले महीने तक जारी कर दिया जाएगा। जैसा कि यहां नीचे लिस्ट में देख सकते हैं की बीएससी तथा बीकॉम के विषम सेमेस्टर का रिजल्ट 21 मार्च को जारी हुआ है।

- BACHELOR OF SCIENCE (B.Sc.) 1st SEM – 21-03-2025
- BACHELOR OF SCIENCE (B.Sc.) 3rd SEM – 21-03-2025
- BACHELOR OF SCIENCE (B.Sc.) 5th SEM – 21-03-2025
- BACHELOR OF COMMERCE (B.Com.) 1st SEM – 21-03-2025
- BACHELOR OF COMMERCE (B.Com.) 3rd SEM – 21-03-2025
- BACHELOR OF COMMERCE (B.Com.) 5th SEM – 21-03-2025
- BBA 1st SEMESTER – 21-03-2025
- B.SC. (HONS.) AGRICULTURE 1st SEMESTER – 21-03-2025
- B.SC. (HONS.) AGRICULTURE 6th SEMESTER – 21-03-2025
- MSW 1st SEMESTER (CAMPUS) – 21-03-2025
- LLM 1st SEMESTER (CAMPUS) – 21-03-2025
- B.SC. (HONS.) AGRICULTURE 1st SEMESTER (CAMPUS) – 21-03-2025
- BCA 1st SEMESTER (CAMPUS) – 21-03-2025
- M.Sc.(Ag) AGRONOMY 1st SEMESTER – 20-03-2025
- M.A. PHYSICAL EDUCATION 1st SEMESTER – 20-03-2025
- M.A. PHYSICAL EDUCATION 3rd SEMESTER – 20-03-2025
- M.A. PSYCHOLOGY 1st SEMESTER – 20-03-2025
जानकारी के लिए बता दे की यूनिवर्सिटी से जारी किए गए सभी रिजल्ट एक ही लिंक से यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जाते हैं। सभी कक्षाओं एवं सेमेस्टर की विद्यार्थियों को एक ही जगह रोल नंबर से रिजल्ट चेक करने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। PRSU Rajju Bhaiya यूनिवर्सिटी रिजल्ट डाउनलोड करने के सीधा लिंक इस लेख में भी दी जा रही है।
21 मार्च को जारी हुआ BSC BCOM विषम सेमेस्टर का रिजल्ट
बैचलर ऑफ साइंस बीएससी तथा बैचलर ऑफ़ कॉमर्स बीकॉम के विषम सेमेस्टर अर्थात प्रथम द्वितीय तथा पंचम सेमेस्टर परीक्षा में शामिल हुए सभी विद्यार्थियों के परिणाम एक साथ 21 मार्च 2025 को प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। सभी परीक्षार्थी अपने रोल नंबर से रिजल्ट ऑनलाइन डाउनलोड करें। रिजल्ट का प्रिंट आउट लेकर अगले सेमेस्टर में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
रज्जू भैया यूनिवर्सिटी Even Semester रिजल्ट 2025 कब आएगा?
रज्जू भैय्या यूनिवर्सिटी का रिजल्ट प्रोफेसर राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी का रिजल्ट पोर्टल पर जारी किया जा रहा है। स्नातक या परास्नातक के विषम सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है जबकि अभी सम मिस्टर की परीक्षाओं के परिणाम जारी नहीं हुए हैं। सम सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल 2025 तक जारी किया जाएगा। विश्वविद्यालय की तरफ से अभी सम सेमेस्टर परीक्षा रिजल्ट डेट जारी नहीं की गई है।
ऐसे डाउनलोड करें रज्जू भैया यूनिवर्सिटी परिणाम 2025
राजू भैया यूनिवर्सिटी परिणाम डाउनलोड करने के लिए सभी विद्यार्थियों को नीचे बताई जा रही ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होता है ;
- प्रोफेसर राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय प्रयागराज के रिजल्ट पोर्टल पर जाएं।
- होम पेज पर रिजल्ट चेक करने के लिए लोगों पेज दिखाई देगा।
- रिजल्ट टाइप चुनें, रोल नंबर भरें।
- अन्य में कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- रज्जू भैया यूनिवर्सिटी परिणाम 2025 डाउनलोड होकर आ जाएगा देख सकते हैं।
रिजल्ट चेक करते समय हो सकता है आपको वेबसाइट पर कुछ एरर देखने को मिले या रिजल्ट खुलने में कुछ समय लगे। ऐसा होने पर आपको प्रतीक्षा करनी है। कुछ समय में रिजल्ट डाउनलोड होकर खुल जाएगा। या फिर आप पेज रिफ्रेश कर फिर से रिजल्ट के लिए सबमिट कर सकते हैं।
PRSU Rajju Bhaiya University Result 2025 Link
PRSU Result 2025 | Check Online |
Official Website | prsuniv.ac.in |
Hello, My Name is Suchit. Currently I am a Blogger & Content Creator with more than 2 years experience. I publish articles on this website (kvsup.com) related to exam results, cutoff marks, admit cards, merit lists, career-related information, and other educational updates.